VIDEO: डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास रात में देखा गया भालू - dongargarh
राजनांदगांव जिले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में पिछले कुछ सालों से लगातार भालुओं के शहर में आने की खबरें सामने आते रहती हैं. रविवार देर रात एक भालू को मां बम्लेश्वरी मंदिर (Maa Bamleshwari Temple Dongargarh) के पास घूमते देखा गया. भालू को अपने बीच देख लोगों में हड़कंप मच गया. भालू डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी अस्पताल के पीछे के क्षेत्र से घूमते हुए मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर आ गया. फिर उसके बाद लोगों के हल्ला मचाने के बाद वहां से भाग कर मां रणचंडी मंदिर परिक्रमा पथ के पास चला गया. भालू को देखने के लिए देर रात तक लोगों का हुजूम लगा रहा.