ग्राम सरकार : पवनी गांव में समस्याओं का है अंबार, जानिए क्या है जनता की राय - धान खरीदी
बलौदाबाजार: ETV भारत की टीम शनिवार को बलौदाबाजार जिले के पवनी गांव पहुंची. जहां गांव के युवाओं ने बताया कि युवाओं के लिए यहां रोजगार नहीं है. वहीं बुजुर्गों ने बताया कि किसान वर्ग के लिए धान खरीदी के लिए मंडी की व्यवस्था स्थाई नहीं है. इसके अलावा गांव में बैंकिंग सुविधा की भी कमी है. गांव में विकास का कोई काम नहीं हुआ है.