हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजनांदगांव में निकाली गई तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजनांदगांव में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई. बीजेपी सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने तिरंगा रैली में हिस्सा लिया. यह तिरंगा रैली राजनांदगांव के बजरंगपुर से नवगांव तक निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे शामिल हुए. सांसद ने लोगों से हर घर में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है.आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है. तिरंगा यात्रा में राजनांदगांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.