जांजगीर के एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने देशभक्ति गीतों से शहीदों को दी श्रद्धांजलि - एक शाम शहीदों के नाम
जांजगीर चांपा में पुलिस अधिकारियों ने आजादी के अमृत महोत्सव में सुरीला समा बांधा. जांजगीर में पुलिस कर्मियों की तरफ से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ पुलिस जवानों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी. एडिशनल एसपी अनिल सोनी और जांजगीर चांपा थाना प्रभारी मनीष राजपूत ने अपनी प्रस्तुति दी. इनकी देशभक्ति गीतों और गायकी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.