भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मनेंद्रगढ़ दौरा, अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव पहली बार मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने साव का स्वागत किया. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना (arun sao attacks on congress) साधा. साव ने कहा कि "प्रदेश के दो मंत्रियों के बयान से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस में किस तरह का टकराव है. छत्तीसगढ़ की जनता राज्य की कांग्रेस सरकार से दुःखी है, त्रस्त है. छत्तीसगढ़ की जनता राज्य की कांग्रेस सरकार से जल्द छुटकारा चाहती है." भगवान राम वाले बयान पर बोले कि "भगवान सब के होते हैं, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस के नेता बयान दे रहे हैं, उनको ये सोचना चाहिये कि उनका भगवान कौन हैं." भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि "आज जो कांग्रेस के हालात हैं. कांग्रेस के बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं. राहुल गांधी को अभी कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालने की आवश्यकता है." विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि "पूरे 90 विधानसभा में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी."