क्या भगवान राम का है 90 किलो का ये धनुष ? - भगवान राम का बनवास
रायपुर: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. भगवान राम ने वनवास के दौरान काफी वक्त छत्तीसगढ़ में गुजारा था. छ्त्तीसगढ़ में पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यताओं के आधार पर कई स्थानों को भगवान राम से जोड़कर देखा जाता है. सरकार यहां राम-वन-गमन-पथ विकसित कर रही है. इसके साथ ही भूपेश सरकार सरगुजा अंचल के एक मंदिर में रखे धनुष की जांच कराने जा रही है, जिसे स्थानीय लोग श्रीराम का धनुष कहते हैं. सूरजपुर जिले की हरिहरपुर ग्राम पंचायत के रामेश्वर नगर के करीब अमझर पहाड़ी पर एक राम मंदिर स्थित है. मंदिर में विशालकाय तीर और धनुष रखे गए हैं. इस धनुष की लंबाई 12 फीट और वजन 90 किलो है. ग्रामीण बताते हैं कि पहले यह धनुष पहाड़ी पर रखा हुआ था. बाद में गांववालों ने राम मंदिर बनवाकर उसे यहां रखवाया है.