कोरबा में समय से नहीं पहुंचा एंबुलेंस, मां बच्चे की हुई मौत - कोरबा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
कोरबा में समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर एक महिला ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया. लेकिन सही इलाज न मिलने के कारण बच्चा-जच्चा दोनों की जान चली गई. मामला जिले के वनांचल क्षेत्र करतला ब्लॉक का है. स्वास्थ्य अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, जबकि परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए (Ambulance did not reach on time in Korba mother child died) हैं. मामले में मृतका के पति रत्थु सिंह का कहना है कि "प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस सर्विस को कॉल किया गया. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. ना ही सेवा उपलब्ध हो सकी. जिसके बाद मेरी पत्नी ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की डिलीवरी के बाद ही मौत हो गई. जबकि मेरी पत्नी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया".