रायगढ़ में आठ साल बाद ग्राउंड बचाने आई प्रशासनिक टीम - Raigarh Ramlila Maidan
रायगढ़ : खेल प्रेमी रामलीला मैदान के मैदान के (Raigarh Sports Ground) जीर्णोद्धार और अवैध कब्जे को लेकर पिछले 8 वर्षों से जिला प्रशासन को आगाह करते आए हैं. जिस पर रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने आरआई, पटवारी की टीम बनाकर नाप के लिए रामलीला मैदान (Raigarh Ramlila Maidan) भेजा. प्रशासनिक टीम ने लगभग तीन घंटे तक मैदान की नापी की. जिसमे ग्राउंड की चौड़ाई 6 मीटर कम पाई गई है.इस दौरान खेल प्रेमियों ने कहा कि उनकी मांग पर लगभग 8 साल बाद ग्राउंड पर प्रशासनिक टीम आई(Raigarh Administrative Team) है. अब तक की जांच में मैदान की चौड़ाई 90 मीटर सामने आई है. जिसमें 6 मीटर पर कब्जा है.जानकारी के अनुसार मैदान में नए पार्टी वालों का निर्माण किया गया है. उस बाउंड्री वॉल से लगभग 6 मीटर आगे तक की जमीन मैदान की है. मैदान के पास ही एलआईसी की ऑफिस है. ऑफिस के कर्मचारियों ने मैदान को पार्किंग बना रखा है. उस पर भी जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.