Dangerous Video: कांकेर में रोंगटे खड़े करने वाला एक्सीडेंट - कांकेर में कार ने बाइक को टक्कर मारी
जाको राखे साइयां मार सके न कोई. यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी. कांकेर में यह कहावत सच साबित हुई है. कांकेर जिले के अन्तागढ़ में एक कार अनियंत्रित होकर एक बाइक को ठोकर मार दी, बाइक के परखच्चे उड़ गए. (car hit bike in Kanker) कार आगे जा कर पलट गई लेकिन दोनों चालको को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों को घटना के बाद जरा भी अंदाजा नहीं था कि बाइक सवार सही-सलामत बच जाएगा, लेकिन टक्कर के बाद जब वह उठ खड़ा हुआ तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. accident Video in Kanker Antagarh