बस्तर दशहरा: मावली परघाव रस्म के दौरान बैरिकेट लगाने पर छात्र संगठन की आपत्ति - बस्तर दशहरा
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में यह वीडियो चर्चा में है. बताया जा रहा है कि आंगा देव को मावली परघाव रस्म के दिन पुलिस द्वारा बैरिकेट लगा कर रोक दिया गया था, जिसे बस्तर आदिवासी युवा छात्र संगठन की इकाई ने आदिवासियों की आस्था का अपमान बताया है.