छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

धमतरी में धमाल मचा रहा 11 साल के राजू का बैंड - 11 साल का राजू

By

Published : Jan 16, 2021, 8:36 PM IST

धमतरी: शहर के मकई तालाब के पास स्लम एरिया में रहने वाले 11 साल के बच्चे ने छोटी उम्र में ही अपनी बैंड पार्टी बना ली है. इतना ही नहीं अपने बराबर के दोस्तों को बैंड बजाना भी सिखाया है. आज इस ग्रुप को हर आर्डर पर 1200 रुपये तक मिल जाते हैं. गरीब परिवार में जन्मा, स्लम बस्ती में रहने वाला 10-11 साल का बच्चा आम तौर पर क्या करता है. इसका सीधा सा जवाब होगा, स्कूल जाता है, दोस्तों के साथ खेलता है, खाता है और सो जाता है. लेकिन धमतरी के मकई तालाब के किनारे स्लम बस्ती में रहने वाले राजू एकदम अलग है. कक्षा 6 में पढ़ने वाला राजू एक बैंड ग्रुप का लीडर है. राजू के बैंड की हर ओर तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details