हाथी से इंसानों को बचाने को सूरजपुर डीएफओ ने की अनोखी पहल, जानिए क्या है बचाव का तरीका
सूरजपुर में हाथियों का आतंक एक स्थायी समस्या बन गया है. खासकर सूरजपुर का प्रतापपुर रेंज हाथियों का पसंदीदा क्षेत्र बन गया है. लिहाजा हाथी और इंसानों के बीच का द्वंद सबसे अधिक यहीं से सामने आता है. इस समस्या को देखते हुए जिले के नए डीएफओ मनीष कश्यप ने एक नए तरीके से उन स्थानों को चिन्हित कर सड़क के दोनों ओर करीब दो सौ मीटर का गड्ढा खोदकर उनके आवागमन को रोकने का प्रयास किया है. उन सड़कों के किनारे ऐसे गड्ढे खोदने से हाथी तेजी से सड़क पार नहीं करते क्योंकि हांथियो को गड्ढ़े पार करने में दिक्कत होती है. जिससे सड़क पर आवागमन करने वालों को समय मिल जाएगा, उस जगह से निकलने के लिए. राहत की बात यह है कि अभी तक महुआ बिनने गए लोगों का सामना हाथी से नहीं हुआ है. वन अमला सुबह-शाम गांव में पहुंच कर लाउडस्पीकर से लोगों को हाथी की लोकेशन की जानकारी देता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST