कवर्धा में आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल खोलने का विरोध, तीन सौ से अधिक छात्राओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा जिले में राजनीतिकरण के कारण आत्मानंद प्रोजेक्ट को स्थान नहीं मिल रहा है. दरअसल कवर्धा बस स्टैंड स्थित आदर्श कन्या हाई स्कूल के स्थान पर आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल (Atmanand Hindi Medium School in Kawardha) खोले जाने के विरोध में स्कूल की तीन सौ से अधिक छात्राएं ने प्रदर्शन किया. इसके समर्थन में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की. उन्होंने आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल को दूसरे जगह खोलने की मांग को लेकर क्लेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मीडिया से बातचीत के दौरान छात्राओं ने कहा कि जिले में आदर्श कन्या हाईस्कूल एक मात्र स्कूल है, जो सिर्फ कन्याओं का ही स्कूल है. यहां कई विषयों की पढ़ाई की जाती है. अगर यह आत्मानन्द में मर्ज हो जाएगी तो 100 साल से अधिक पुराने स्कूल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST