बच्चों का भविष्य संवारने युवाओं ने उठाया बेड़ा, फ्री में चला रहे कोचिंग सेंटर
बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में एक मुफ्त कोचिंग सेंटर खोला गया है. इसका नाम सूर्य प्रकाश संस्था पूजा के नाम रखा गया है. इस कोचिंग सेंटर में बच्चों के लिए बेहतर क्लास रूम से लेकर स्टडी की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में यहां 210 बच्चे हैं. शुरुआत में इस कोचिंग सेंटर में मात्र 30 बच्चे थे, लेकिन बेहतर पढाई और सुविधा को देखते हुए यहां बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है.