छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

'यारा दी महफिल' में झूम उठे जवान, घर जैसा माहौल देने की कोशिश - yara di mehfil program for itbp jawans

By

Published : Mar 15, 2020, 9:56 PM IST

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में तैनात आइटीबीपी की एक बटालियन के सीओबी ने जवानों को तनावमुक्त रखने के लिए "यारा दी महफिल" का आयोजन किया गया. इस आयोजन को करने का उद्देश्य जवानों को घर जैसा माहौल देना था. इस आयोजन में जवान नाच-गाने के साथ-साथ खूब मस्ती करते भी दिखे. आइटीबीपी 41 बटालियन के कमांडेंट राणा युद्धवीर सिंह ने बताया कि, 'जवान पहले भी भाईचारे के संग रहते थे, लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होकर वे एक दूसरे के ज्यादा करीब आ गए. अपने परिवार की तरह वे अपने सुख दुख की बातें भी शेयर करने लगे हैं. " यारा दी महफिल" के पीछे यही उद्देश्य था कि कहीं न कहीं जवानों के मन में परिवार से दूर रहने की तकलीफ होती है ऐसे में उन्हें और ज्यादा पारिवारिक माहौल देने की यह कोशिश की गई'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details