शिवालिक की पहाड़ियों में नजर आया दुनिया का सबसे लंबा 'किंग कोबरा', मची खलबली
शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिवालिक की पहाड़ियों में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया. वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक किंग कोबरा को प्रदेश में इससे पहले कभी नहीं देखा गया. हालांकि किंग कोबरा को देखने की घटना कुछ सप्ताह पहले बीत चुकी है, लेकिन अब किंग कोबरा का वीडियो सामने आया है, जिसमें ये सांप पहाड़ पर चढ़ता दिखाई दे रहा है. घटना जिला सिरमौर के कोलर पंचायत के फांदी गांव की है. ये कोबरा लगभग 15 फीट का था.