सांसद फूलो देवी नेताम के गांव में खास होगी ये होली - Women making herbal gulal in Kondagaon
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के गोद लिए गांव झाटीबन की महिलाएं इस होली कुछ नई तैयारी कर रहीं हैं. महिला इको फ्रेंडली गुलाल तैयार कर रही हैं. जिले के फरसगांव ब्लॉक से 10 किलोमीटर की दूरी पर झाटीबन गांव है. यहां की महिलाओं ने अबत क ढाई क्विंटल से भी ज्यादा गुलाल का निर्माण कर लिया है. जिसे बाजारों में बेचा जा रहा है.