बेमेतरा में गोबर से लोगों के घरों में 'लक्ष्मी' आ रही है - GAUTHAN IN Chhattisgarh
बेमेतरा के झालम गौठान में गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है.समूह की महिलाओं ने 41 क्विंटल खाद की बिक्री की है. जिसे बेचने से महिला समूह को 45 हजार रुपये का लाभ हुआ है.झालम गांव के चरवाहे ने भी गोबर बेचकर 60 हजार रुपये तक की कमाई कर ली है.