VIDEO: शहीद पति के पार्थिव देह की आरती उतार कर बिलख पड़ी पत्नी - Martyr wife performed aarti
शहीद दीपक भारद्वाज की पार्थिव देह जब उनके घर पहुंची तो पत्नी सुध-बुध खो बैठी. कभी खुद से कभी शहीद को देखकर बात करती उनकी पत्नी ने जब पार्थिव देह की आरती उतारी तो हर कोई रो पड़ा. जिस बेटे को पिता ने अपनी गोद में उठाया, खिलाया और हाथ पकड़कर चलना सिखाया, उसी पिता ने गृहग्राम पिहरीद में शहीद की चिता को मुखाग्नि दी. दीपक बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए.