छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कौन बनेगा रायपुर का महापौर ? - मुख्यमंत्री निवास

By

Published : Jan 4, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 12:43 AM IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम में महापौर बनाने को लेकर कवायत तेज गई है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री निवास में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, जिसमें पहली बैठक 6 निर्दलीय पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री की थी, उसके बाद कांग्रेस पार्षदों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. इन बैठकों में रायपुर में कांग्रेस का महापौर बनाने रणनीति तैयार की गई. बैठक के बाद निर्दलीय पार्षदों ने कहा कि वैनिशर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देंगे. पार्टी जिसे भी उम्मीदवार तय करेगी वे उन्हें अपना समर्थन देंगे. हालांकि अब तक महापौर उम्मीदवार के नामों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह जरूर है कि पार्टी में वर्तमान में किसी एक नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाई है पर ही वजह है कि लगातार बैठकों का दौर जारी है. जिन नामों को उम्मीदवार बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं उसमें प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मैनन, एजाज ढेबर और अजीत कुकरेजा शामिल हैं.
Last Updated : Jan 5, 2020, 12:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details