अलकनंदा का बढ़ा जलस्तर: श्रीनगर, पौड़ी-गढ़वाल के निचले इलाके पानी में डूबे - Alert issued in Uttarakhand's Rudraprayag
उत्तराखंड में भारी बारिश से अलकनंदा नदी (Alaknanda River) में जलस्तर बढ़ने से श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. पूरे दिन बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में निरंतर वृद्धि होती रही है, लेकिन उसके बाद तेज बारिश के चलते नदियों के बहाव और जलस्तर ने भी रफ्तार पकड़ ली है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.