नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड 20 की जनता की राय - ambikapur elections 2019
अंबिकापुर : वार्ड नंबर 20 में कुल 1536 मतदाता हैं. यहां से पार्षद रहे जन्मेजय मिश्रा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं और इस बार भाजपा संभागीय चयन समिति ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, लेकिन अंततः भाजपा की प्रदेश अपीलीय समिति के द्वारा जन्मेजय मिश्रा को इस वार्ड से उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड में विकास और समस्याओं को लेकर ETV भारत की टीम ने यहां के लोगों से उनकी राय जानी.