प्रभु जगन्नाथ जी की देव स्नान पूर्णिमा नीति के करें दर्शन, देखें वीडियो - प्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा
ओडिशा के पुरी का श्रीमंदिर (ShriMandir) आज भगवान श्रीजगन्नाथ (Lord Shri Jagannath) के जयघोष से गुंजायमान है, क्योंकि आज देवस्नान पूर्णिमा है. आज भगवान श्रीजगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का महास्नान हो रहा है. हर साल इस दिन श्रीजिऊ के दर्शन को लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस बार बगैर श्रद्धालुओं की उपस्थिति के यह पर्व आयोजित हो रहा है. देव स्नान पूर्णिमा के लिए रंग-बिरंगे फूलों से श्रीमंदिर और स्नान मंडप की सुंदर सवाजट हुई है. इस पर्व के साथ ही रथयात्रा की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी.