VIDEO: बीच सड़क पर लोगों के साथ खेलने लगा तेंदुआ
कुल्लू की तीर्थन घाटी में गुरुवार को एक तेंदुआ सड़क पर आ गया. जिसके बाद वहां से गुजरने वाले वाहन रुक गए और मौके पर लंबा जाम लग गया. तेंदुआ वहां करीब एक घंटे तक घूमता रहा और लोग भी तेंदुए को देखने के लिए गाड़ियों से उतर आए. तेंदुआ इतना शांत था कि वो वहां मौजूद लोगों के साथ खेलने लगा. तेंदुए ने इस दौरान किसी पर भी हमला नहीं किया. लोग भी तेंदुए के साथ खेलने लगे और तस्वीरें खींचने लगे.