विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने फेंका बाहर, देखें वीडियो - विधायकों को मार्शल ने फेंका बाहर
मंगलवार को बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक पर चर्चा के दौरान ये बवाल हुआ है. विपक्ष के विधायकों और सुरक्षाबलों में झड़प देखने को मिली. एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे. धक्का-मुक्की के बीच कई आरजेडी विधायकों को चोटें भी आई हैं. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.