कोरोना के खिलाफ एक बार फिर लामबंद हुए बस्तर अंचल के ग्रामीण, गांवों को किया सील - ग्रामीणों ने सील किया गांव
देश में फैली कोरोना महामारी की दूसरी वेव के खतरे को जानते हुए भी जहां शहर के लोग जिला प्रशासन के निर्देशों को नजर अंदाज कर, बेवजह शहर में घूमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, वहीं बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में इस महामारी को लेकर लोग ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं. पिछले दो दिनों में बस्तर जिले के 150 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों अपने गांव को सील कर दिया है. साथ ही सभी गांव के मुख्य द्वार में बैरिकेड्स लगाकर बाहर से आने वाले लोगों का गांव में प्रवेश निषेध कर दिया गया है.