जोगी के इंतजार में जोगीसार गांव, अपने नेता के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ - जोगीसार गांव
अजीत जोगी का पार्थिव शरीर सुबह बिलासपुर के मरवाही सदन पहुंच चुका है. पैतृक गांव जोगीसार में अजीत जोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अपने मुखिया के निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया, गलियों में सन्नाटा छाया हुआ है. ग्रामीण अजीत जोगी के पार्थिव देह का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने नेता को अंतिम बार देख सके.