नारायणपुर में रावघाट परियोजना का ग्रामीणों ने किया विरोध, प्रोजेक्ट को बंद कराने की मांग
नारायणपुर में रावघाट परियोजना (Rawghat project in Narayanpur) के खिलाफ ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. गांव वालों ने (Rawghat Iron Ore Project Bhilai Steel Plant) बीएसपी प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. परियोजना को बंद करने की मांग की है. इस प्रोजेक्ट के काम को 50 से अधिक गांववालों ने बंद करा दिया.