सूरजपुर के एक ऑक्सीजन प्लांट पूरे संभाग को दे रहा 'सांस' - oxygen supply in chhattisgarh
देश के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते एक महीने से कोई कमी नहीं देखी जा रही है. हर दिन बढ़ते मरीजों की संख्या से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. अस्पताल बेड, दवाई के साथ कोरोना संक्रमित लोगों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है. जिसकी इन दिनों देशभर में किल्लत है. आनन-फानन में कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट भी लगाये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कई ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. इन सबके बीच सूरजपुर जिले में विद्या गैस इंडस्ट्रीज पूरे संभाग को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है. जिससे यहां के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत की सांस मिल रही है.