Shocking: दबंग फिल्म स्टाइल में डांस करते हुए डीआरपी लाइन के थाना प्रभारी - थाना प्रभारी अनिल यादव
इंदौर डीआरपी लाइन (Indore DRP Line) में पदस्थ थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें थानेदार दबंग फिल्म के 'मेरा अपना करम है...' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. थानेदार के डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. दरअसल इंदौर की डीआरपी लाइन में पदस्थ थाना प्रभारी अनिल यादव को डांस का शौक है. इससे पहले अनिल यादव इंदौर के हातोद थाने पर पदस्थ थे. इस दौरान उन्होंने लोटस वैली में डांस के कुछ वीडियो बनाए थे. उन्हीं में से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अनिल यादव डांसिंग स्टेप के कारण पहले भी सुर्खियों में बन चुके हैं. जब वह इंदौर के एमजी रोड थाना प्रभारी थे. उस समय उन्होंने गांधी हाल की छत पर डांस किया था. उस समय भी यादव ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अनिल यादव को लाइन अटैच कर दिया था. फिलहाल इस बार वह खुद डीआरपी लाइन में पदस्थ है.