मथुरा में खेली गई लट्ठमार होली, देखें वीडियो - लट्ठमार होली के रंग
देशभर में होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा में इसकी शुरुआत एक हफ्ते पहले ही हो चुकी है. मंगलवार को पूरे ब्रज में लट्ठमार होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बरसाना की रंगीली गलियों में लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. कहते हैं जितना तेज लाठियों का प्रहार होता है, उतना ही गाढ़ा प्रेम का रंग. दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत होली का आनंद लिया.