VIDEO: इस नटखट हथिनी को नहाता देख दूर हो जाएगी सारी गर्मी - elephant playing in water
तेज गर्मी के बीच तमिलनाडु से एक राहत भरा वीडियो आया है. जिसमें जम्बूकेश्वर अखिलंदेश्वरी मंदिर में बने पूल में हथिनी अकिला नहाते हुए खूब मग्न देखी नजर आ रही है. ये हाथी पानी में किसी नटखट बच्चे की तरह लोट-लोटकर नहा रही है. जिसे देखकर आपका मन भी पानी में खेलने का करने लगेगा. देखिए पूरा वीडियो..