दिव्यांगता को अपने हुनर से मात दे रही विभा - धमतरी की विभा
By
Published : Mar 22, 2021, 11:06 PM IST
धमतरी की विभा न सुन सकती है, न बोल सकती है, लेकिन अपने हुनर के दम पर विभा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. विभा की बनाई गई पेंटिंग्स चर्चा का विषय बनी हुई है.