कोरोना काल में किसान परेशान, खेत में खराब हो रही सब्जियों की फसल - कोरोना काल में किसान परेशान
कोरिया के भरतपुर में कई किसान फसल खराब होने के कारण परेशान हैं. दरअसल कोरोना और लॉकडाउन के कारण सब्जी की सप्लाई ठप है. इस साल बंपर पैदावार हुई है.लेकिन यह खेतों और स्टोरेज से सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है. किसान पर कर्ज भी है. किसानों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है. ETV भारत ने इस किसानों से बात की है.