राजनांदगांव में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू
आज 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका लगाया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शहर के विभिन्न चयनित स्थानों में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. सभी ब्लॉकों में अलग-अलग टीम बनाकर 15 प्लस के बच्चों को स्कूलों के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लगी हुई है. बच्चों को केवल को-वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे देखते हुए युद्ध स्तर पर प्रयास किए गए हैं.