जांजगीर के मड़वा प्लांट में हंगामा, पुलिस ने लिया एक्शन - janjgir champa latest news
जांजगीर के मड़वा प्लांट में हंगामा हुआ है. यहां संविदा कर्मचारियों का आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है. आज प्रशासन की तरफ से बातचीत के लिए कर्मचारियों को कहा गया था. लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. उसके बाद मड़वा प्लांट में हंगामा हो गया. पुलिस को मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारें करने पड़ी और बल का इस्तेमाल करना पड़ा.
Last Updated : Jan 2, 2022, 8:28 PM IST