विदेशी से अच्छी महुए की शराब, देश में नंबर वन क्यों है बस्तर, सुनिये अमेरिकी पर्यटक की जुबानी - बस्तर पहुंचा अमेरिकी पर्यटक
बस्तर का नाम सुनते ही आप के जहन से केवल एक ही शब्द निकल कर सामने आता है नक्सलवाद. बस्तर की असली पहचान बस्तर की संस्कृति, कला, ग्रामीण वेशभूषा है और इतना ही नहीं यहां की जनजाति यहां के जल प्रपात और यहां के खूबसूरत जंगल ही बस्तर की असली पहचान है. जिसे यूनाइटेड स्टेट्स से आए विदेशी पर्यटक रॉयन ने कहा कि वे भारत 15- 20 बार आ चुके हैं और देश के अलग अलग राज्यों की खूबसूरती को भी निहारें चुके हैं. जिसके बाद वह बस्तर पहुंचे. बस्तर आने के बाद उन्हें बस्तर इतना खूबसूरत लगा कि वे अब तक 5 बार बस्तर आ चुकें हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि बस्तर के सभी जलप्रपात घूम चुके हैं. जंगल की खाक छान रहे हैं और बस्तर की सभी खूबसूरती से रूबरू हो चुके हैं. रॉयन ने बताया कि बस्तर की सभी खूबसूरती चीजों से रूबरू होना चाहिए और यहां का कल्चर, ग्रामीण वेशभूषा और महुआ शराब दुनिया में और कहीं नही.
Last Updated : Dec 29, 2021, 9:35 AM IST