खर्चीली शादियों को चुनौती देता शादी का ये अंदाज ! - कांकेर में अनोखी शादी
कांकेर के बोदेली गांव में डॉक्टर सनद नेताम के शादी का मंडप लाखों खर्च कर नहीं सजाया गया. गांव वालों ने सामूहिकता का परिचय देते हुए छिंद के पत्तों से आकर्षक शादी का टेंट और मंडप बनाया है. इस शादी में स्वच्छता और पर्यावरण सरंक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है.