आदिवासी पारंपरिक नृत्य पर थिरकीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह - Union Minister of State Renuka Singh
आदिवासी पारंपरिक नृत्य (Tribal Traditional Dance) पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh) जमकर नृत्य किया. दरअसल सूरजपुर में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Freedom) मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh) ने कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन उरांव कुडुक मूल की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए स्थानी आदिवासी महिलाओं की तरफ से पारंपरिक नृत्य किया जा रहा था. पारंपरिक नृत्य पर झूमते आदिवासी महिलाओं (Tribal Woman) को देखकर रेणुका सिंह खुद को रोक नहीं पाई और वह भी इन महिलाओं के साथ नृत्य पर थिरकने लगी. अपने बीच पसंदीदा नेता को थिरकते देख आदिवासी महिलाएं भी काफी खुश हुई.