राजधानी के दो युवाओं ने इजाद की 25 पैसे प्रति किमी चलने वाली बाइक
वर्तमान समय में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. गाड़ी चलाना अब मध्यम और गरीब लोगों की पहुंच से बाहर होता दिख रहा है. ऐसे में पुरानी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करके अर्पित और कार्तिक ने कमाल कर दिखाया है. इस बाइक को एक बार चार्ज करने के बाद यह बाइक करीब 80 से 100 किलोमीटर तक चलेगी. राजधानी के युवाओं के स्टार्टअप एयर की मोटर्स का सलेक्शन, गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इनोवेशन एंटरप्रिनर्शिप एंड वेंचर डेवलपमेंट प्रोग्राम में हुआ है. यूनिवर्सिटी ने स्टार्टअप को दो लाख रुपए का ग्रांट दिया है. गुजरात के डिजाइन इनक्यूबेशन सेंटर ने इसी स्टार्टअप को 10 लाख की फंडिंग के लिए भी सलेक्ट किया है. इसके तहत स्टार्टअप को लाइफ सपोर्ट इंडस्ट्रियल कनेक्शन और एक्सपर्ट गाइडेंस भी दिया जाएगा.