Hemp smuggling in Bastar: बस्तर में 15 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - Two smugglers arrested smuggling ganja
Hemp smuggling in Bastar: अवैध गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस को लगातार सफलता (ganja smuggling in chhattisgarh) मिल रही है. शुक्रवार को नगरनार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गांजा की तस्करी करते 2 मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 300 किलोग्राम गांजा सहित 1 चारपहिया वाहन और 1 ट्रक जब्त किया है. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपी तस्कर किशन उंराव जिला गढ़वा झारखंड का निवासी है. दूसरा आरोपी देवेंद्र खीलों जिला कोरापुट ओडिशा का निवासी है.