आखिरी व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य: एजाज ढेबर - mayor aijaz dhebar
रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में सुविधाओं और समस्या के निदान के लिए 27 जनवरी से 2 मार्च तक 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वार्डों में शिविर लगाकर नगर निगम सहित शासकीय विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. कार्यक्रम की खास बात ये है कि नगर निगम कर्मचारियों के साथ महापौर और पार्षद 35 दिनों तक साइकिल से कार्यालय पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर ETV भारत ने रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत की.
Last Updated : Jan 31, 2021, 11:56 AM IST