दिल्ली दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव ने खोला ये राज ?
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इस विजिट को व्यक्तिगत बताया है. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में अपनी बहन से मिलने आए हैं. उनकी बहन का जन्मदिन है इसलिए आए हैं. पंजाब और छत्तीसगढ़ की राजनीति के सवाल पर जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि पंजाब और छत्तीसगढ़ की राजनीति बिल्कुल अलग है. पंजाब में कुछ महीनों में चुनाव होने हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में अभी सरकार का समय काफी बाकी है. इसलिए दोनों राज्यों के बीच में काफी अंतर है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे और आलाकमान से मनमुटाव पर उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आगे क्या करते हैं ये तो वहीं बता सकते हैं. छत्तीसगढ़ में सबकुछ सामान्य है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे आम लोग सामान्य है. वैसे ही छत्तीसगढ़ में सबकुछ सामान्य है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से गुजारिश की वह किसी भी व्यक्ति के निजता का सम्मान करें.