टीका लगवाने कम आ रहे हैं लोग, बढ़ाया जाएगा टारगेट
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज प्रदेश आ रही हैं. करीब 17 लाख 35 हजार वैक्सीन के डोज पहले मिल चुके थे. 3 हजार 381 वैक्सीनेशन साइट्स में से 1500 में टीकाकरण हो रहा है. सिंहदेव ने कहा कि जितने लोगों के वैक्सीनेशन टारगेट है, उससे कम लोग आते हैं. 100 में से 50 से 60 लोग ही टीका लगवाने आते हैं. हर दिन 1 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी वैक्सीनेशन होगा, उतनी जल्दी इम्युनिटी आती है. ये बात पूरी दुनिया मानकर चल रही है.
Last Updated : Mar 24, 2021, 1:34 PM IST