बस्तर में राम के नाम पर क्यों छिड़ा 'संग्राम'? - आदिवासी समाज का विरोध
छत्तीसगढ़ में भगवान राम इन दिनों सुर्खियों में हैं. सरकार राममय हो चुकी है. आदिवासी राम वन गमन पथ योजना के खिलाफ है. बस्तर में आदिवासी, छत्तीसगढ़ सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि शासन जबरदस्ती दूसरी संस्कृति उनके ऊपर थोप रही है. सर्व आदिवासी समाज इसके विरोध में मुखर हो गया है.