PM Modi के सम्मान में आदिवासी कलाकारों ने किया लोक नृत्य - tribal performing cultural folk dance
भोपाल में आदिवासियों के भगवान बिरसा-मुंडा की जयंती पर बीजेपी आदिवासियों के स्वागत में एक पांव पर खड़ी है, मंत्री से संतरी तक और नेता से लेकर अफसर तक सब आदिवासियों की आवभगत में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी दिल्ली से अपने उड़नखटोले से उड़कर आदिवासियों के बीच (Janjatiya Gaurav Diwas) पहुंच चुके हैं. पीएम के सम्मान में आदिवासी कलाकारों ने लोक नृत्य किया.