जंगल सफारी में हुआ कुछ ऐसा कि शासत में फंस गई पर्यटकों की जान - रायपुर
रायपुर : जंगल सफारी में घूमने गए पर्यटकों की उस वक्त सांसें अटक गई जब उनकी गाड़ी बीच जंगल में खराब हो गई. जंगल में रुकी हुई गाड़ी को बाघों ने घेर लिया. गाड़ी के अंदर पर्यटकों के बीच अफरातफरी मच गई. डरे सहमे लोग घंटों तक बीच जंगल में फंसे रहे.