8वीं पास पिता ने ऐसा ट्रेंड किया कि 3 साल का बेटा बन गया 'गूगल ब्वॉय' - Google boy of Chhattisgarh
तीन साल का बच्चा क्या करता होगा ? घर में खिलौने के साथ खेलना, दौड़ लगाना, दोस्तों के साथ मस्ती करना. बहुत हुआ तो आपको अल्फाबेट पढ़ कर सना देगा या कोई राइम. लेकिन हम आपको दुर्ग जिले के हिमांशु सिन्हा से मिलवाने जा रहे हैं, जिसे मंत्रियों, विधायकों के नाम याद हैं. जिसे विज्ञान, इकॉनॉमी के बारे में नॉलेज है. चलिए मिलिए नन्हे जीनियस से और दांतों तले उंगली दबा लीजिए.