दंतेवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, अंत्योदय कार्ड धारियों को लगा टीका - अंत्योदय कार्ड धारियों को कोरोना वैक्सीनेशन
उम्मीद है कि हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा. उम्मीद है कि हम दोबारा खुली हवा में सांस ले सकेंगे. दंतेवाड़ा में आज कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई. 18 साल से 45 साल आयु वर्ग के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला है. अंत्योदय कार्ड धारियों को सर्वप्रथम टीका लगाया गया है.