Thief arrested in Raigarh: सूनसान मकान से 2 लाख की चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार - रायगढ़ सुनसान घर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
रायगढ़ जिले के जूटमिल चौकी क्षेत्र में सूनसान मकान से करीब 2 लाख के जेवर और सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार (Thief arrested in Raigarh) कर लिया है. चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद (Thief arrested with stolen goods in raigarh)कर लिया है. सीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी का नाम हितेश यादव है.